महिला से 50 हजार रुपये के मंगलसूत्र की लूट, बाइक सवार दो बदमाश फरार

भिवंडी। भिवंडी के नारपोली क्षेत्र में मंगलवार की शाम एक महिला से बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े मंगलसूत्र छीन लिया और मौके से फरार हो गए। यह वारदात महेश्वरी रेसिडेंसी रोड के पास उस समय हुई, जब पीड़िता अपनी बेटी आरती के साथ सब्जी मार्केट से लौट रही थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 55 वर्षीय अरुणा राजकुमार किरवे, जो महेश्वरी रेसिडेंसी, कशेली गांव भिवंडी की निवासी हैं, शाम करीब 4:45 बजे महेश्वरी रेसिडेंसी रोड पर पैदल सब्जी मार्केट जा रही थीं। इसी दौरान पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने उन्हें निशाना बनाया। दोनों ने हेलमेट पहन रखा था और उनमें से एक ने काले रंग का रेनकोट भी पहना हुआ था।पीछे बैठे युवक ने महिला के गले से करीब 50 हजार रुपये मूल्य का सोने का मंगलसूत्र झपट लिया और दोनों आरोपी तेज़ रफ्तार से भाग निकले। महिला ने शोर मचाया लेकिन जब तक लोग एकत्रित हुए, आरोपी फरार हो चुके थे। नारपोली पुलिस अज्ञात दो लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 304(4),3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक आकाश पवार कर रहे है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से स्थानीय नागरिकों में भय का माहौल है। नागरिकों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट