
पथराव व तोड़फोड़ की वारदात में वांछित महिला अभियुक्ता को बरसठी पुलिस ने किया गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Jul 26, 2025
- 242 views
बरसठी (जौनपुर)। अपराध और अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत बरसठी पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश यादव मय टीम के साथ मुखबिर खास की सूचना पर एक वांछित महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है, जो कई गंभीर धाराओं में वांछित चल रही थी। गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम बिटोला बेगम पत्नी असलम निवासी ग्राम सरायहरिहर मंगरमू थाना बरसठी जनपद जौनपुर है, जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष है। उक्त अभियुक्ता के विरुद्ध थाना बरसठी पर मु0अ0सं0 278/24 अंतर्गत धारा 3(5), 3(6), 9(2)ख, 189(1)(क), 189(4), 191(2), 191(3), 190, 126(2), 127(2), 132, 121(1), 125, 109(1), 324(4), 352, 351(3), 61(2), 309(6) बीएनएस तथा धारा 7 आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम 1932 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत है। यह अभियोग दिनांक 10.10.2024 को निगोह बाजार में घटित उस गंभीर घटनाक्रम से संबंधित है, जिसमें अभियुक्ता द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर रोड जाम कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से पथराव किया गया था, साथ ही सरकारी वाहन में तोड़फोड़ एवं लूटपाट की गई थी। घटना के बाद से अभियुक्ता फरार चल रही थी और पुलिस को उसकी सरगर्मी से तलाश थी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्ता को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, हे0का0 अखिलेश यादव, का0 प्रिन्स मौर्या तथा महिला कांस्टेबल अनुपमा सिंह थाना बरसठी शामिल रहे। बरसठी पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है और फरार अपराधियों में भी दहशत का माहौल है।
रिपोर्टर