
बरसठी पुलिस ने चार वर्ष से फरार वारंटी को किया गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Jul 23, 2025
- 170 views
बरसठी (जौनपुर)। अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरसठी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के दिशा-निर्देशन में बरसठी प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राम भवन यादव, उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह तथा कांस्टेबल प्रिंस मौर्य की टीम ने चार साल से न्यायालय में हाजिर न हो रहे वारंटी को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वसूली वारंट मु.सं. 0257/2020 नगीना बनाम फैय्याज धारा 128 सीआरपीसी थाना मड़ियाहूं, जौनपुर से सम्बन्धित वारंटी फैय्याज पुत्र अब्दुल करीम निवासी बरसठी बाजार, थाना बरसठी, जौनपुर (उम्र करीब 40 वर्ष) पिछले चार वर्षों से न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा था। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय में चालान कर उपस्थित कराया। बरसठी पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर जनता में भरोसा और अपराधियों में भय बना हुआ है।
रिपोर्टर