जिला अधिवक्ता संघ की माहवारी कार्य कार्यकारिणी की हुई बैठक, जिसमें स्वास्थ्य संबंधी आय व्यय पर की गई चर्चा

कैमूर-- व्यवहार न्यायालय दिनांक 18 जुलाई 2025 को समय 4:00 बजे शाम में जिला अधिवक्ता संघ भभुआं कैमूर के पुस्तकालय भवन जून माह सन 2025 की स्वास्थ्य संबंधी आय व्यय पर चर्चा की गई, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे एवम संचालन महासचिव मंटू पाण्डेय ने किया। संबंध में जानकारी देते हुए संघ के महासचिव मंटू पाण्डेय ने बताया कि अधिवक्ताओं के विकास संबंधित बिंदुओं पर चर्चा किया गया जो अधिवक्ता इलाज हेतु आवेदन दिए थे उनका इलाज के लिए संघ से दो मेडिकल आवेदन पर बिचार करते हुए राशि पास किया गया। भभुआं सिविल कोर्ट पुराना केंपस एवं अनुमंडल पदाधिकारी भभुआं का कैंपस परिसर जहां पर अधिवक्ता गण बैठते हैं वहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है, नगर परिषद के द्वारा इस कैंपस का कूड़ा भी उठाव नहीं किया जाता है। बैठक में अधिवक्ताओं के बिगड़े पंखे को रिपेयर किया जा रहा है जहां जरूरत के हिसाब से नए पंख भी लगाया जा रहा है। बैठक में अध्यक्ष रवींद्रनाथ चौबे, महासचिव मंटू पाण्डेय,  उपाध्यक्ष अनिल कुमार, सदानंद पांडेय, दुर्गेश कुमार कोषाध्यक्ष, अजीत कुमार संयुक्त सचिव, निसार अंसारी सहायक सचिव, प्रेमनाथ सीताराम यादव, मनोज कुमार मिश्रा, ऑडिटर शंभू कुमार, संगीता कुमारी, मनोनीत सदस्य आदित्य नारायण प्रसाद, छट्ठू राम, आदित्य सिंह कार्यकारी सदस्य, मुन्नन तिवारी, विद्या कुमार पाण्डेय, अतुल कुमार तिवारी इत्यादि सम्मिलित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट