डिलीवरी बॉय का शव बरामद


रोहतास ।जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान शिवसागर थाना क्षेत्र के मचवार के राजेंद्र पांडेय के पुत्र अनु कुमार पांडेय के रूप में हुई है, जो ऑनलाइन शॉपिंग में डिलीवरी का कार्य करता था। सूचना पर सासाराम एसडीपीओ वन दिलीप कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। शिवसागर थाना इंस्पेक्टर रितेश कुमार ने बताया कि युवक के शरीर पर कहीं चोट की निशान नहीं है। पूर्व से डायरिया सहित स्वास्थ्य खराब होने की बात बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट