जल संकट से जूझ रहे मछलीशहर के किसान विधायक डॉ. रागिनी ने जलशक्ति मंत्री को लिखा पत्र

जौनपुर । मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र के किसानों की वर्षों पुरानी नहर समस्या अब और गंभीर हो गई है। किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी न मिलने के कारण धान की रोपाई प्रभावित हो रही है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए क्षेत्र की विधायक डॉ. रागिनी ने उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

डॉ. रागिनी ने अपने पत्र में अवगत कराया कि विधानसभा क्षेत्र की मछलीशहर रजवाहा नहर, डगरियांव समाधगंज नहर, अदारी नहर, शारदा सहायक खण्ड(39), पल्टूपुर से समाधगंज नहर, सरांवा खजुरी माइनर, किशुनपुर नहर, कल्यानपुर माइनर समेत कई नहरों में हेड से टेल तक पानी नहीं पहुँच पा रहा है। ऊपर से क्षेत्र में बिजली की अत्यधिक कटौती के कारण नलकूप भी बंद पड़े हैं, जिससे किसानों की हालत और भी खराब हो गई है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि किसान वर्तमान में गंभीर सिंचाई संकट से जूझ रहे हैं और धान की रोपाई के लिए खेतों में पानी उपलब्ध नहीं है। इससे किसान आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो सकते हैं। कृषि ही किसानों की आजीविका का मुख्य साधन है और लगातार सूखे जैसे हालात चिंता का विषय बने हुए हैं। डॉ. रागिनी ने जलशक्ति मंत्री से मांग की है कि नहरों में जल प्रवाह तत्काल सुनिश्चित कराया जाए ताकि क्षेत्र के किसानों को राहत मिल सके और उन्हें उनकी फसल के लिए आवश्यक सिंचाई जल उपलब्ध हो सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट