भिवंडी में कॉपीराइट उल्लंघन का मामला उजागर

सिलींग विक्रेता पर केस दर्ज


भिवंडी। भिवंडी के कल्याण रोड स्थित साईबाबा मंदिर क्षेत्र में कॉपीराइट उल्लंघन का एक बड़ा मामला सामने आया है। Saint-Gobain India Private Limited कंपनी के नाम पर नकली सिलींग उत्पाद बेचने के आरोप में एक दुकान संचालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपी अताउल्ला आलमगीर खान मुंबई के साकीनाका इलाके का निवासी बताया जा रहा है। शिकायत कंपनी के कर्मचारी संतोष शंकर नालेकर ने शांतिनगर पुलिस थाने में दर्ज कराई। उनके अनुसार, आरोपी खान ने “ए.के. सुपर प्लास्टर” नामक अपनी दुकान में Saint-Gobain कंपनी के नकली पीओपी पाउडर, पीओपी बॉटम पाउडर, पीओपी शीट सहित अन्य नकली निर्माण सामग्री इकट्ठा कर रखी थी। इन उत्पादों को असली ब्रांडेड पैकिंग में बेचने की तैयारी की जा रही थी। सूचना के आधार पर शांतिनगर पुलिस ने छापेमारी की और मौके से कुल 48,670 रूपये मूल्य की नकली सामग्री जब्त की। पुलिस ने कॉपीराइट अधिनियम 1957 की धारा 51, 63, 65 समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।पुलिस उपनिरीक्षक आनंद राठौड़ मामले की जांच कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट