60 साल पुरानी खतरनाक इमारत पर चला पालिका का हथौड़ा

पुलिस बंदोबस्त में निष्कासन कार्रवाई शुरू


भिवंडी। भिवंडी महानगर पालिका ने शुक्रवार दोपहर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रभाग समिति क्रमांक 5 में स्थित 60 साल पुरानी ‘यादव निवास’ नामक अति जर्जर इमारत को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू की। तीन मंजिला यह इमारत C1 श्रेणी में दर्ज की गई थी, यानी कभी भी गिरने की आशंका के चलते नागरिकों के लिए गंभीर खतरा बन चुकी थी। पालिका प्रशासक व आयुक्त अनमोल सागर (भा.प्र.से.) के निर्देश पर यह कार्रवाई दोपहर 12:30 बजे शुरू की गई। अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके एवं उपायुक्त (अनधिकृत बांधकाम) विक्रम दराडे के मार्गदर्शन में यह निष्कासन अभियान शुरू हुआ। पुलिस बंदोबस्त के बीच ठेकेदार की टीम ने मौके पर पहुंचकर इमारत को खाली कराना शुरू किया। कार्यवाही के दौरान प्रभाग क्रमांक 5 के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव, शहर विकास अधिकारी अरविंद घुगरे, बिट निरीक्षक हनुमान म्हात्रे सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। सहायक आयुक्त जाधव ने बताया कि इमारत की हालत काफी जर्जर थी और इसके गिरने की पूरी आशंका थी। पिछले कुछ समय से इमारत को खाली कराने के लिए नोटिस जारी किया गया था। शुक्रवार को स्थानीय पुलिस की मदद से इमारत में रह रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। समय रहते उठाए गए इस कदम से एक बड़ी संभावित दुर्घटना को टाल दिया गया है। अब इमारत को पूरी तरह खाली कर तोडने की कार्रवाई शुरू है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट