
बाबा साहब की प्रतिमा अनावरण व संत रविदास सम्मेलन की तैयारी पूरी
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 13, 2025
- 40 views
रोहतास। जिले के शिवसागर प्रखंड मुख्यालय में आगामी 15 जून (रविवार) को भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की भव्य मूर्ति का अनावरण एवं संत शिरोमणि रविदास सम्मेलन–सह–सम्मान समारोह आयोजित होने जा रहा है। आयोजन को लेकर तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। इसकी जानकारी पूर्व मंत्री सह चेनारी विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने प्रेस वार्ता कर दी |
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
कार्यक्रम को भव्यता देने हेतु स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय, भवन निर्माण मंत्री सह रोहतास प्रभारी श्री जयंत राज, श्रम संसाधन मंत्री श्री संतोष कुमार सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान, विधान परिषद सदस्या श्रीमती निवेदिता सिंह और श्री जीवन कुमार, विधायक अशोक सिंह (रामगढ़), भरत बिंद (भभुआ), संगीता कुमारी (मोहनियां) समेत कई गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।
इस दौरान भाजपा रोहतास जिलाध्यक्ष श्री संतोष पटेल भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि यह आयोजन सामाजिक समरसता, संविधानिक चेतना और दलित–वंचित समाज के सम्मान का प्रतीक बनेगा।
विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने जिले के सभी नागरिकों, बुद्धिजीवियों, युवाओं और मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे समय पर पहुँचकर इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाएं।
रिपोर्टर