
शिकायतों के निस्तारण में बनारस दूसरे स्थान पर
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jul 12, 2025
- 7 views
Reporter - Rinku Gupta
Varanasi : आईजीआरएस की जून की रिपोर्ट में देवीपाटन मंडल ने जून शिकायतों के निस्तारण में बाजी मारी है और प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह प्रदेशभर में वाराणसी मंडल ने दूसरा और बस्ती मंडल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
देवीपाटन मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जनशिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है। इसके लिए देवीपाटन मंडल के जिलों क्रमश: श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा और बलरामपुर में जनशिकायतों के पारदर्शी और त्वरित समाधान के लिए कई बिंदुओं पर लगातार काम किया जा रहा है। जिलों में जनशिकायतों की निस्तारण की रिपोर्ट की लगातार मॉनीटरिंग की जाती है। इसके साथ ही रेंडम पांच शिकायतकर्ता से फीडबैक लेते हैं।
रिपोर्टर