
उगहनी घाट के जंगल में अज्ञात महिला व पुरुष का सड़ा-गला शव बरामद
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 11, 2025
- 5 views
रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र स्थित उगहनी घाट के पास जंगल में आज एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक अज्ञात पुरुष और महिला का शव, काफी सड़ी-गली हालत में बरामद किया गया है। शवों की स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि घटना को घटे कई दिन बीत चुके हैं।
शवों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है, जिससे हत्या, आत्महत्या या अन्य कारणों की पुष्टि नहीं हो पा रही है। घटना की सूचना मिलते ही चेनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और अग्रिम कार्रवाई जारी है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर किसी के क्षेत्र में कोई महिला या पुरुष गुमशुदा है, तो तुरंत चेनारी थाना से संपर्क करें ताकि शवों की पहचान की जा सके।
रोहतास एसपी ने लोगों से आग्रह किए हैं कि “अगर आपके गांव या मोहल्ले से कोई लापता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। शवों की शिनाख्त के लिए जनसहयोग जरूरी है।”
पुलिस द्वारा जंगल के क्षेत्र में तलाशी ली जा रही है, लेकिन अब तक कोई आइडी कार्ड या अन्य दस्तावेज नहीं मिले हैं, जिससे पहचान में मदद मिल सके। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर चिंता और दहशत का माहौल बना हुआ है।
रिपोर्टर