अरहत उपाली की मनाई जाएगी जयंती : जी के शर्मा

UP : राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर सत्येंद्र ठाकुर ने कहा कि सत्यता की खोज करने वाले महामानव बुद्ध के द्वारा दिए गए उपदेश को पाली भाषा में लिपिबद्ध करने वाले प्रथम लेखक अरहत उपली जी नाई समाज से आते हैं बहुजन समाज के लोगों द्वारा तमाम महापुरुषों के नाम लिए जाते हैं लेकिन जिनके द्वारा उस समय लिपि भाषा में संविधान लिखा गया

उस ग्रंथ से शिक्षा ग्रहण कर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान में बहुत सी चीजों को संविधान में लिखने का काम किया आज ऐसे महापुरुष की जयंती दिल्ली के बुद्ध वाटिका सैनिक विहार फेस 3 नजदीक अंबेडकर चौराहा नाला रोड मोहन गार्डन उत्तम नगर नई दिल्ली 59 में धूमधाम से मनाया जाएगा और सम्राट अशोक वंशज संघ की केंद्रीय कमेटी का बैठक व चुनाव भी संपन्न होगा समाज के तमाम बुद्धिजीवी साथी शिक्षक विधि ज्ञाता समाजसेवी नौजवान बेरोजगार सभी से गुजारिश है कि कार्यक्रम की गरिमा में सुबह 10:00 बजे पहुंच कर सुयश और पुण्य का लाभ उठाएं सुमन ठाकुर दीपक ठाकुर श्री कृष्ण कुमार श्रीवास्तव अतवारी लाल नागेंद्र ठाकुर विजय बहादुर राम पूजन शर्मा प्रदीप डॉक्टर जमुना प्रसाद आदि गणमान्य उपस्थित रहेंगे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट