
मंजू कोचिंग क्लासेस ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट टॉपर्स को किया सम्मानित
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Jul 03, 2025
- 59 views
बरसठी (निगोह)। स्थानीय विकासखंड के प्रतिष्ठित मंजू कोचिंग क्लासेस, निगोह ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता को सिद्ध करते हुए हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट 2025 की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर कोचिंग संस्थान में एक सम्मान समारोह आयोजित कर विद्यार्थियों की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया।
इस वर्ष भी छात्रों ने कोचिंग की गरिमा को बनाए रखते हुए बेहतरीन परिणाम दिए, जिससे उनके माता-पिता एवं गुरुजन गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे अनिल ने अपने संबोधन में कहा कि “हम छात्रों को केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि बदलती परिस्थितियों में खुद को कैसे बेहतर बनाएं, यह भी सिखाते हैं।”
समारोह में उपस्थित पूर्व प्रधानाचार्य बाबुलनाथ यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं अनुशासन में रहकर निरंतर सफलता प्राप्त करने की सलाह दी।
हाईस्कूल में प्रथम स्थान अंकित गौतम ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान दिशा गुप्ता ने एवं तृतीय स्थान शिवानी प्रजापति ने हासिल किया। वहीं इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान किशन गौतम, द्वितीय स्थान विकास यादव एवं तृतीय स्थान खुशी शर्मा का रहा।
इस अवसर पर कोचिंग के प्रबंधक सहित सभी अध्यापक अनिल, लक्ष्मीशंकर, हरिशंकर, धर्मेंद्र, अजय, माखनलाल, उमेश तथा अभिभावक, गणमान्य अतिथि एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। समारोह के अंत में सभी मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रिपोर्टर