
हर रविवार मच्छर पर वार मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग की अनूठी पहल
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jul 02, 2025
- 218 views
राजगढ़ । जिला मलेरिया विभाग द्वारा आमजनों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाने के लिए एक नारा बताया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डीपी पटेल ने बताया कि हर रविवार मच्छर पर वार से तात्पर्य है कि पूरे हफ्ते में परिवार के अधिकतर कामकाजी सदस्यों, सरकारी कर्मचारियों और स्कूली बच्चों को अवकाश मिलता है। इस अवकाश में थोड़ा सा समय निकालकर अपने घरों में कबाड़ के सामान, कूलर, अनुपयोगी टायर, गमले सहित आस-पास जमा पानी में पनप रहे लार्वा को नष्ट करना है। प्रति सप्ताह एक दिन यदि मच्छरों के लार्वा नष्ट करने के लिए थोडा सा समय निकाल लिया तो प्रत्येक घर, गांव, मोहल्ले और शहर से मच्छरों का पूरी तरह से सफाया हो सकता है।
इसी उद्देश्य को सार्थक बनाने के लिए डीएमओ डॉ. पटेल और उनकी टीम ग्रामीण क्षेत्रों सहित स्कूली बच्चों को मच्छर जनित बीमारियों एवं उनसे बचाव के तरीके समझा रहे हैं। बुधवार को जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय और कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं को मच्छरों से पनपने वाली बीमारियों एवं लार्वा को पनपने से रोकने के तरीके बताए। वहीं छात्र छात्राओं से बीमारियों के बारे में सवाल-जवाब करते हुए सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
पिछले वर्ष मात्र 3 मलेरिया केस
जून माह मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जाता है। इसकी समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जिले की मलेरिया रिपोर्ट मांगी थी। इस पर डीएमओ डॉ. पटेल ने बताया था कि जिले में पिछले वर्ष 2024 में मात्र 3 मलेरिया के केस थे। वह भी जिले के निवासी नहीं थे बाहार निवास करते थे और वहीं से मलेरिया से ग्रसित होकर आए थे। इस प्रकार राजगढ़ जिला मलेरिया से मुक्त है।
बारिश के पानी का जमा होने से रोके
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शोभा पटेल ने समस्त जिला वसियों से अपील की है कि इस पूरे मानसूनी मौसम में बारिश के पानी को जमा होने से रोकना है। ताकि उसमें मच्छरों के लार्वा न पनप सके। वहीं पेयजल के रूप में शुद्ध जल का उपयोग करना है। ज्यादा गरिष्ठ भोजन नहीं करना है। बाजार के तेल, मसाले वाले खान पान से दूर रहना है। अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए इस मौसम में बहुत सी सावधानियां बरतने की आवश्यकता है।
रिपोर्टर