
मामूली विवाद में विशेष समुदाय के लोगों ने महिला के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर किया लहूलुहान
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Aug 05, 2024
- 245 views
बरसठी जौनपुर : सोमवार की दोपहर भदराव गांव में दो समुदाय के बीच मामूली विवाद में मारपीट हो गया। बेटे को मार खाता देख मां जब छुड़ाने गयी तो विशेष समुदाय के लोगों ने महिला को धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभम उपाध्याय व अभिषेक यादव जिगरी दोस्त है दोनों लोग बाइक से घर जा रहे थे कि रास्ते में विशेष समुदाय के सलमान बाल्टी लेकर खड़ा हो गया इन दोनों ने सलमान को रास्ते में से बाल्टी हटाने को कहा तो सलमान बाल्टी को नहीं हटाया ये दोनों बाइक से आगे बढे। बाइक से बाल्टी में थोड़ा टच हो गया इसी बात को लेकर सलमान और दोनों दोस्त के बीच मारपीट हो गयी। मारपीट होता देख सलमान के भाई नाटे,भाटे पुत्र गण स्व.महबूब व उसके चाचा याकूब पुत्र स्व.इब्राहिम भी धारदार हथियार लेकर आ गये। हो हल्ला सुनकर अभिषेक यादव की मां उर्मिला देवी छुड़ाने गयी तो ये सभी लोग महिला के ऊपर धारदार हथियार से मारकर लहूलुहान कर दिये।जिसके नाक के ऊपर काफी गंभीर चोटे आ गयी। किसी ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। परिजन घायल महिला को पहले थाने ले गये जहां महिला को बार बार उल्टी हो जा रही थी थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह ने तत्काल महिला को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा।और बेहतर उपचार के लिये सी एच सी के डॉ ने महिला को जिला चिकित्सालय भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
रिपोर्टर