निकाली गईं भव्य शोभायात्रा,रामधुन पर खूब थिरके पूर्व विधायक

केराकत, चन्दवक ।। अयोध्या के भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के एक दिवस पूर्व बरइछ मोढ़ेला से भगवान राम जी की झांकी के साथ भव्य शोभा यात्रा रामभक्तों के द्वारा निकाली गईं,यात्रा का संयोजन दिनेश पांडेय उर्फ दीन्नु एवं उनके साथियों नें किया था। 

श्री राम भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा था,भव्य यात्रा में श्री राम के नारे का जयघोष करते हुए सभी रामभक्त यात्रा में अपना-अपना सहयोग प्रदान किए,यात्रा में निकाली गई झांकी वालें रथ पर भगवान राम,लक्ष्मण एवं हनुमान जी की झांकी देखते बन रही थी। 

यात्रा का शुभारंभ केराकत विधानसभा के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी,वरिष्ठ समाजसेवी ध्रुव कुमार सिंह,अजय प्रकाश सिंह उर्फ केoडीo एवं बीना सिंह रघुवंशी ने किया। 


आगे चली तो मुफ्तीगंज ब्लॉक के पूर्व प्रमुख विनय प्रकाश आरडी चौधरी बबलू सिंह सिंह,उषा किरण,परमहंस सिंह,प्रवीण बबलू सिंह भाजपा थानागद्दी मंडल के अध्यक्ष रामसमुझ निषाद राजेश सिंह पिन्टू ब्रह्मदेव सिंह अच्छेलाल राजभर राकेश चौहान परमहंस सिंह सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे। 


पूर्व विधायक दिनेश चौधरी के मीडिया प्रभारी गौतम मिश्र गोलू ने बताया कि जब यात्रा चंदवक बाजार में पहुंची तो राम भक्तों के अंदर उमड़े हुए उत्साह को देखकर पूर्व विधायक दिनेश चौधरी भी अपने आप को रोक नहीं पाए और श्री राम के धुन पर राम भक्तों के साथ खूब थिरके,तालियां बजा करके उनका उत्साह वर्धन किया। 

प्रभु श्री राम के शोभा यात्रा में राम धुन पर रामभक्तों के साथ झूम कर नाचे केराकत विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक दिनेश चौधरी

सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल

लोग जय जय श्री राम का कर रहे हैं उद्घोष

चंदवक थानाध्यक्ष अपने हमराहियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद दिखे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट