पूर्व विधायक दिनेश चौधरी के माता का निधन, मणिकर्णिका घाट पर किया गया अंतिम संस्कार

जौनपुर ॥ केराकत के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी की माता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शारदा चौधरी की सासु माँ चमेला देवी का रविवार की सुबह करीब 11 बजे उनके निजी आवास खरका तिराहा हुसैनाबाद पर निधन हो गया। वे 92 वर्ष की थी। 


उनका पार्थिक शरीर जलालपुर थाना क्षेत्र के छितौना गांव अन्तिम दर्शन के लिए ले जाया गया है। वहाँ से करीब दो बजे दिन में अंतिम संस्कार के लिए शव को वाराणसी स्थित मणिकर्णिका घाट पर अन्तिम संस्कार किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट