भाजपा नेता के पिताजी के निधन पर सांसद बी० पी० सरोज ने परिवार जनों के बीच शोक संवेदना व्यक्त की

जौनपुर, डोभी/चंदवक ।। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा मढ़ी में वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रह्मदेव सिंह जी के पूज्य पिता जी के निधन की दुःखद सूचना पाकर


मछलीशहर सांसद बी० पी० सरोज जी ने परिजनों के बीच उपस्थित होकर अपनी शोक सम्वेदना व्यक्त किया। हिमांशु रघुवंशी अजय सिंह धीरज सिंह सच्चिदानंद सिंह हरिहर राजभर संदीप प्रजापति राकेश चौहान विशाल पाण्डेय अभिषेक सिंह  आदि लोगों ने भी शोक संवेदना व्यक्त किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट