
दो छात्रों को कार्यालय में बंद कर अध्यापकों ने पीटा
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Jul 25, 2018
- 368 views
जौनपुर । क्षेत्र के एक विद्यालय के अध्यापकों ने दो छात्रों को ऑफिस में बंद करके बेरहमी से पिटाई किया। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई है। बच्चे घर जाकर अभिभावकों से अपनी आपबीती सुनाई। अभिभावकों ने थाना जलालपुर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया। कक्षा 7 के छात्र अनुराग गौतम (13) वर्ष तथा नीरज कुमार गौतम (13) वर्ष के अभिभावकों ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि अध्यापकों ने मिलकर पिटाई किया और अपशब्द बके उधर एसओ जलालपुर का कहना है कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई होगी।
रिपोर्टर