
राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय शिविर का समापन, कार्यक्रम में उपस्थित हुए गणमान्य
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Feb 11, 2019
- 511 views
ऊँचगाँव , जौनपुर। जनपद के एस वी डी गुरुकुल महाविद्यालय दुमदुमा ,ऊँचगाँव,जौनपुर का राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन पू मा वि ऊँचगांव के प्रांगण में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल जज उत्तरांचल श्री रवीन्द्र देव मिश्र जी रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता आज समाचार संवाददाता श्री राजेश चौबे जी ने किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष दीक्षित अमर उजाला, संतोष पाण्डे दैनिक जागरण, प्रणय तिवारी हिंदुस्तान, प्रदीप दुबे आज,कमलेश तिवारी राष्ट्रीय सहारा, उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री रविन्द्र देव मिश्र व सहयोगी विशिष्ट अतिथि गण ने माँ सरस्वती के चरणों मे दीप प्रज्वलित कर धूप व माल्यार्पण कर किया।इस अवसर पर मुख्य अथिति ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की और ,स्वयंसेवियो को आत्मनिर्भर बनने ,सकारात्मक व्यक्तियों का सानिध्य रखने और साथ ही साथ नकारात्मक सोच वाले लोगों से दूरी बना कर रखने की सलाह दी ।
उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में कार्य का चयन करें उस क्षेत्र में उद्देश्य बनाकर कर्तव्य प्रारम्भ करें, सफलता निश्चित मिलेगी ।
प्रबन्धक डॉ उमेश चन्द्र तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वयंसेवियो को राष्ट्र के प्रति समर्पण,त्याग,आपात स्थितियों से निपटने व लोगो को सहयोग प्रदान करने की सीख देते हुए स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने की बात कही।
इस अवसर पर सभी विशिष्ट अतिथियों , यथा संतोष दीक्षित, डॉ प्रदीप दुबे,संतोष पाण्डेय, ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये।कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का आभार डॉ राकेश चंद्र तिवारी ने व्यक्त किया ।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक पूर्व मा.विद्यालय ऊँच गाँव, के श्री राम प्यारे ,स.अ.श्री वीरेंद्र यादव,राज्यपाल पुरष्कृत युवा कलाकार सौरभ प्रजापति,कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक उपाध्याय ,अध्यापक श्री रमापति दूबे,संगीत अध्यापक अजित कोमल आदि उपस्थित रहे।स्वयंसेवियो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमे राष्ट्र गीत ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,पर्यावरण, स्वच्छता आदि विषयों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
रिपोर्टर