
भिवंडी में रत्नाकर पुजारी के संरक्षण में चल रहा था मटका जुआ का अड्डा 79 जुआरी रंगेहाथ गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 24, 2025
- 220 views
भिवंडी। भिवंडी के धामणकर नाका इलाके में दिहाड़ी मजदूरों के बीच वर्षों से मटका जुए का कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा था। रोज़गार की तलाश में सुबह-सुबह जहां मजदूर इकट्ठा होते हैं, वहीं रत्नाकर पुजारी के संरक्षण में जुए का अड्डा भी सजता था। गरीब मजदूरों की कमाई को लूटने वाला यह जुआ माफिया इलाके में लंबे समय से सक्रिय था। इस बार शहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुए के अड्डे पर छापा मारा और 79 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया, जिनमें 5 राइटर भी शामिल हैं। पुलिस ने मौके से 57,720 रुपये नकद भी जब्त किए हैं। पुलिस सिपाही भूषण नाना पाटिल ने शहर पुलिस स्टेशन में सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। शिकायतकर्ता सिपाही पाटिल ने पुलिस को बताया कि यह जुआ अड्डा रत्नाकर पुजारी के इशारे पर बलीराम लक्ष्मण दलवी, राजेश परशुराम गुप्ता, महबूब कासिम शेख, इब्राहिम चांद शेख और महमूद गुरू भाई शेख द्वारा मिलकर चलाया जा रहा था।धामणकर नाका को मजदूरों का प्रमुख ठिकाना माना जाता है, जहां रोज सैकड़ों लोग रोज़गार की उम्मीद लेकर जमा होते हैं। इसी क्षेत्र में माफिया ने अपने गुर्गों के सहारे जुए का ऐसा जाल बिछाया कि मजदूरों की मेहनत की कमाई सीधे मटके में चली जाती थी। यह पहली बार है जब पुलिस ने इतनी बड़ी संख्या में एक साथ 79 जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ा है। इस कार्रवाई से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। अब देखना यह है कि क्या पुलिस इस रैकेट की जड़ों तक पहुंच पाएगी या फिर यह धंधा दोबारा उसी तरह शुरू हो जाएगा जैसे पहले होता आया है.
रिपोर्टर