लूट के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार


खिलचीपुर,राजगढ़ । लूट एवं चोरी के अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी (भापुसे) के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में   जिले में अपराधियों के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 21.07.25 को रात्रि करीब 12.00 बजे मांगीलाल तंवर निवासी ग्राम पुरा तलावडा अपनी ससुराल दिलावरी से अपने गांव जा रहा था। तब पुरा तलावडा व ग्राम पीपलीपुरा के कांकड के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने आगे मोटर साईकिल लगाकर उसके कान की सोने की दो मुर्की (बाली) कान से खींचकर लूट ली। 

लूट की इस गंभीर घटना को मद्देनजर रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री के.एल. बंजारे एवं एसडीओपी खिलचीपुर श्री डी.व्ही.एस. नागर के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम गठित कर आरोपीगण जितेंद्र तंवर पिता किशनलाल तंवर उम्र 24 साल नि. पीपलीपुरा थाना खिलचीपुर व उसके दो अन्य साथीयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया मशरूका सोने की दो मुर्की कीमती 60000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल कीमती 90000 रुपये की जप्त की गयी। तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल राजगढ भेजा गया है।  उपरोक्त कार्यवाही में निरी. जितेन्द्र सिंह मावई, उनि विष्णु मीना, प्रआर. 280 कृष्णचंद तिवारी, प्रआर. 490 जयसिह मीणा, आर.846 राजीव, आर.409 सुनील, आर.1040 आनंदी, आर.185 संदीप, आर.345 कमल, सायबर सैल से आर. अशोक राहोरिया की मत्वपूर्ण भूमिका रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट