अब हर प्रभाग समिति में दो-दो अधिकारी ! एक पद पर ‘एक पर एक फ्री’ स्कीम लागू

भिवंडी । भिवंडी मनपा में कर्मचारियों की भारी कमी के बीच प्रशासन ने चौंकाने वाला फैसला लिया है—अब एक ही पद पर दो-दो अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए दो पन्नों के तबादला आदेश ने शहरभर में हलचल मचा दी है। लोग इसे मज़ाक में "एक पर एक फ्री स्कीम" कह रहे हैं।

नगर निगम की सीमाएं पाँच प्रभाग समितियों में विभाजित हैं। अब तक हर प्रभाग समिति में एक कर निरीक्षक और एक बीट निरीक्षक नियुक्त किया जाता था। लेकिन अब नए आदेश के तहत हर समिति में एक कर निरीक्षक के साथ एक सहायक कर निरीक्षक और एक बीट निरीक्षक के साथ एक अतिरिक्त बीट निरीक्षक की नियुक्ति की गई है।

प्रभाग समिति-1

बीट निरीक्षक नितीन जामेकर के साथ अब रविंद्र जाधव भी

कर निरीक्षक रविंद्र वारगडे के साथ अभिजीत रमेश जाधव को सहायक कर निरीक्षक का कार्यभार

(जाधव पहले शिक्षण विभाग में प्रभारी क्लर्क थे)

प्रभाग समिति-2

रमाकांत म्हात्रे के साथ अब आकाश भोईर को बीट निरीक्षक नियुक्त किया गया

कर निरीक्षक गणेश कामडी के साथ हैदर अली शेख को सहायक कर निरीक्षक का पद

(शेख पहले घनकचरा विभाग में क्लर्क थे)

प्रभाग समिति-3

सूरज गायकवाड़ के साथ नारायण पाटिल भी बीट निरीक्षक ।

सहायक कर निरीक्षक पद पर रवि कशिवले और भालचंद्र कुंडकर

(दोनों पहले अस्थापना विभाग और प्रभाग समिति 3 में क्लर्क)

प्रभाग समिति-4

संदीप चौहान भी बने नए बीट निरीक्षक

महेश पष्टे को सहायक कर निरीक्षक पद दिया गया

(पष्टे पूर्व में चुनाव विभाग में कार्यरत थे)

प्रभाग समिति-5

मुल्तजीम मोमिन को अस्थापना विभाग से बीट निरीक्षक बनाया गया। अब बीट निरीक्षक हनुमान म्हात्रे के साथ काम करेंगे।

विशाल जाधव (पूर्व क्लर्क, घनकचरा विभाग) को सहायक कर निरीक्षक का कार्यभार

उपायुक्त बिक्रम दराड़े ने बताया कि यह आदेश प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर के निर्देशानुसार जारी किया गया है। “नए कर्मचारियों को काम सीखने का मौका दिया जा रहा है, ताकि रिटायरमेंट से उत्पन्न हो रही कमी को कुछ हद तक पूरा किया जा सके,” उन्होंने कहा।

जनता में सवाल—क्या यह समाधान है या सिर्फ दिखावटी प्रबंधन?

इस कदम को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बहस हो रही है। कुछ लोग इसे ‘ट्रेनिंग विद इनसिक्योरिटी’ कह रहे हैं, तो कुछ इसे नई पीढ़ी को अवसर देने वाला कदम मान रहे हैं। हालांकि, असली परीक्षा तब होगी जब ये ‘डबल पोस्टिंग’ वाले अफसर जमीनी स्तर पर काम कर के दिखाएंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट