
अनुकंपा समिति की बैठक सम्पन्न, 27 मामलों का हुआ निष्पादन
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 24, 2025
- 47 views
रोहतास।जिला पदाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति तथा संविदा पर नियोजन और अवधि विस्तार से संबंधित मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई।
समिति द्वारा गठित जांच टीम के प्रतिवेदन के आधार पर 25 अनुकंपा नियुक्तियों तथा 2 संविदा नियोजन और अवधि विस्तार मामलों का निष्पादन किया गया। सभी मामलों की विधिवत समीक्षा के उपरांत निर्णय लिया गया, जिससे मृत कर्मियों के परिजनों को राहत मिली है।
बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे और प्रक्रिया को पारदर्शी व त्वरित रूप से संचालित करने की दिशा में आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मामलों में मानवीय संवेदना के साथ न्यायसंगत निर्णय लिए जा रहे हैं, जिससे दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को समय पर सहारा मिल सके।
रिपोर्टर