
बरसठी पुलिस ने कुर्की वारंटी को किया गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Jul 24, 2025
- 96 views
बरसठी, जौनपुर। अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के मार्गदर्शन में बरसठी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जितेन्द्र बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल पवित्र भूषण तिवारी तथा हेड कांस्टेबल अजय सिंह यादव की टीम ने मंगलवार की रात धारा 83 सीआरपीसी के तहत कुर्की वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार न्यायालय से संबंधित मुकदमा संख्या 880/18, धारा 323, 504, 506, वादी वीरेंद्र प्रताप बनाम महेंद्र नाथ सिंह के मामले में महेंद्र नाथ सिंह पुत्र वंश राज निवासी कानपुर, थाना बरसठी, जनपद जौनपुर उम्र करीब 65 वर्ष, को उनके घर से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया गया।पुलिस टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप की स्थिति है। बरसठी पुलिस ने कहा कि अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
रिपोर्टर