
जय प्रभा बाल चिकित्सालय का उद्घाटन समारोह
- Hindi Samaachar
- Feb 10, 2019
- 1001 views
जौनपुर। आज दिन रविवार को बदलापुर में समय करीब 10:00 बजे जय प्रभा बाल चिकित्सालय उद्घाटन बड़े धूमधाम से हुआ। जय प्रभा बाल चिकित्सालय के प्रबंधक डॉक्टर गया प्रसाद विश्वकर्मा जी मुख्य अतिथियों के स्वागत बड़ा ही सराहनीय रहा। हॉस्पिटल का भव्य सजावट किया गया था। यह जयप्रभा बाल चिकित्सालय इलाहाबाद रोड भलुआही में स्थित है। इस चिकित्सीय की सेवा सदन में सुयोग्य डॉक्टरों के द्वारा बच्चों का इलाज सुगमता से होगा। इस हॉस्पिटल की विशेषताएं नेबुलाइजर की सुविधा, बच्चों के लिए आवश्यक आहार, और 24 घंटे के लिए एंबुलेंस की सुविधा की गई है। हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष राजबहादुर यादव, सेवक सदस्य जिला पंचायत बदलापुर जौनपुर माननीय दूधनाथ निषाद, माननीय पुष्पा निषाद जिला पंचायत सदस्य महराजगंज, माननीय अवधेश बहादुर निषाद भोजपुर चिकित्सक रेजिडेंट रेलवे विभाग, डॉक्टर पीसी विश्वकर्मा सी जी एम हॉस्पिटल, पृथ्वीराज विश्वकर्मा , राजपति विश्वकर्मा, रामचंद्र विश्वकर्मा, पत्रकार केडी विश्वकर्मा के पिता श्री रामसुख विश्वकर्मा एवं समस्त क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर