बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला दहन किया


रोहतास।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया राहुल गांधी का पुतला दहन।

विदित हो कि कल कांग्रेस और आरजेडी के मंच से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के सभा में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रति जिस प्रकार के अभद्र और अशिष्ट नारे लगाए गए हैं जो अत्यंत ही निंदनीय और राजनीति के गिरते हुए अमर्यादित चरित्र को दर्शाता है...

उसी संदर्भ में आज दिनांक 29/ 08/2025 को भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष संदीप सोनी के नेतृत्व में राहुल गांधी मुर्दाबाद,मुर्दाबाद,राहुल गांधी हाय हाय के नारे के साथ सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौक पर उनका पुतला दहन किया गया।

पुतला दहन में शामिल सासाराम के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का चाल चरित्र ही ऐसा है जो देश के प्रधानमंत्री जी स्वर्गीय माता जी प्रति अशोभनीय शब्द का उपयोग कर रहे हैं जिसे लोकतंत्र में कदापि स्वीकारा नहीं जा सकता,इसकी जितना निंदा की जाय वो कम है,चेनारी विधायक मुरारी गौतम ने कहा कि ग़रीब परिवार का बेटा देश चला रहा है,जो पूरे विश्व में विख्यात है,जो अपने कार्य पूरे विश्व में भारत का झंडा बुलंद कर रहा है यही बात विपक्षियों को पच नहीं रहा है,जिला प्रवक्ता रजनीश कुमार वर्मा ने कहा कि सत्ता जाने के बाद यह लोग मानसिक रूप से विकसित हो गए हैं, उन्हें जेल जाने का डर सता रहा है, ऊपर से माननीय चुनाव आयोग द्वारा sir से उनका जो वोट बैंक था रोहिंग्या बांग्लादेशी का वो खसक गया जिससे वो बौखला गए हैं,युवा मोर्चा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा कि जगत जननी माता सिता की धरती से एक मां को देना कांग्रेस और राजद को पतन की ओर ले जाने का काम करेगा,नगर अध्यक्ष संदीप सोनी ने कहा कि इंडी गठबंधन का लोकतंत्र में ऐसा व्यवहार किसी भी स्थिति बर्दाश्त नहीं किया जा सकता,इन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

इस पुतला दहन में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता संजय कश्यप,जिला प्रवक्ता विनोद सिंह उज्जैन, ओबीसी जिला अध्यक्ष सन्नी चंद्रवंशी,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार,भाजपा नगर महामंत्री कपिल देव चौधरी,अवधेश सिंह,राकेश श्रीवास्तव,प्रियांशु,विनीत सिंह,नवीन कुमार,नीरज कुमार, डबलू पासवान,श्याम प्रजापति इत्यादि लोग शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट