
भिवंडी में फरहान टाकीज के पास तीन पत्ती जुआर का धंधा, पुलिस की नज़रें क्यों बंद?
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 29, 2025
- 61 views
भिवंडी। गणेशोत्सव की रौनक के बीच शहर में जुआ के अड्डों ने भी अपनी जड़ें गहरी कर ली हैं। सबसे चर्चित अड्डा इन दिनों फरहान टाकीज के पास होटल की पहली मंजिल पर खुलेआम चल रहा है, जहां तीन पत्ती का खेल जोरों पर है। रात ढलते ही यहां भारी भीड़ जुटती है और हजारों-लाखों रुपये दांव पर लगते हैं।
स्थानीय सूत्र बताते हैं कि यह पूरा इलाका निजामपुर पुलिस स्टेशन के दायरे में आता है। इसके बावजूद पुलिस की गश्त और कार्रवाई न के बराबर है। सवाल उठ रहा है कि आखिर किसके संरक्षण में यह अवैध जुआ धंधा संचालित हो रहा है? क्या कानून-व्यवस्था पर नजर रखने वाले ही आंखें मूंद कर बैठे हैं?
गौरतलब है कि हर साल गणेशोत्सव आते ही शहर के कई हिस्सों में जुआ और सट्टेबाजी की मंडियां सज जाती हैं। आम जनता और श्रद्धालु जहां भक्ति में डूबे रहते हैं, वहीं असामाजिक तत्व इस माहौल का फायदा उठाकर जुए की मेजें सजा रहे हैं। फरहान टाकीज के पास का यह अड्डा फिलहाल चर्चा का सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यहां रात-दिन ताश की गड्डियां फेंटने वालों की भीड़ लगी रहती है। इलाके में युवाओं और बेरोजगारों को फंसाकर उनसे रकम ऐंठी जाती है। कई परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच रहे हैं, लेकिन प्रशासन पूरी तरह चुप है। शहरवासियों का आरोप है कि बिना राजनीतिक और पुलिस संरक्षण के इतनी बड़ी स्तर पर यह धंधा संभव ही नहीं। अब देखना यह होगा कि कानून के रखवाले कब जागते हैं और क्या इस जुआ अड्डे पर कार्रवाई होती है या फिर यह सब यूं ही चलता रहेगा।
रिपोर्टर