लूटे गए मोबाइल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, 27 अन्य लावारिस मोबाइल भी बरामद

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर-- कुदरा थाना क्षेत्र के बरहुली और पुसौली गांवों के बीच हुए एक लूट कांड में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन, एक सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल और 27 अन्य लावारिस मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 20 जून 2025 की शाम लगभग 7:30 बजे करमचट थाना क्षेत्र के कुड़ारी निवासी आलोक कुमार उपाध्याय से बरहुली और पुसौली के बीच अज्ञात अपराधियों ने एक मोबाइल फोन और 300 रुपये लूट लिए थे। इस घटना के संबंध में पीड़ित के बयान पर कुदरा थाना में कांड संख्या 287/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4) में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में तकनीकी सहयोग से लूटे गए मोबाइल के साथ मनीष कुमार नामक व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में मनीष ने बताया कि उसने यह मोबाइल पुसौली बाजार के एक दुकानदार निलेश कुमार से खरीदा था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने 19 अगस्त 2025 को निलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान निलेश कुमार ने लूट का मोबाइल बेचने की बात स्वीकार कर ली और इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों के नाम भी उजागर किए। निलेश की निशानदेही पर पुलिस ने इस कांड में शामिल मनु चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया। इसके अतिरिक्त, निलेश कुमार की दुकान से बिना किसी वैध कागजात के 28 अन्य मोबाइल फोन भी बरामद हुए, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में सोनहन थाना क्षेत्र के बगीचा गांव निवासी रामअवध चौधरी का पुत्र मनु चौधरी और बाबुलाल सिंह का पुत्र निलेश कुमार शामिल हैं। पुलिस घटना में शामिल अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट