
तीन दिन की मूसलाधार बारिश से भिवंडी बेहाल, सैकड़ों लोग हुए बेघर
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 20, 2025
- 81 views
सड़कों जलमग्न, बिजली-पानी ठप, पालिका व फायर ब्रिगेड के टीम अलर्ट
भिवंडी। शहत में लगातार तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने भिवंडी शहर और आसपास के इलाकों में हालात बिगाड़ दिए हैं। रविवार से शुरू हुई तेज बारिश ने पूरे शहर की रफ्तार थाम दी। निचले इलाकों में पानी घुस जाने से करीब 150 घर प्रभावित हुए हैं और कई परिवारों को सुरक्षित ठिकानों पर शिफ्ट करना पड़ा है। शहर की मुख्य सड़कें और गलियां जलमग्न हैं। कई स्थानों पर कमर तक पानी भरने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। बिजली आपूर्ति और पेयजल व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित रही। सबसे ज्यादा असर तीन बत्ती शिवाजी चौक, म्हाडा कॉलोनी, संगम पाडा, अंबिका नगर, ठाणगे आली, भावे कंपाउंड, ईदगाह झोपड़पट्टी, कारिवली रोड, समरूबाग, चविद्रा, काकूबाई चाल, आजमी नगर, हंडी कंपाउंड, कमला होटल क्षेत्र और साई बाबा मंदिर के पास देखने को मिला, जहां घरों और दुकानों में पानी घुस गया। इससे लोगों का सामान और राशन बर्बाद हो गया। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी।खराब हालात को देखते हुए पालिका प्रशासन की आपातकालीन व्यवस्था और फायर ब्रिगेड की टीम राहत कार्य में जुटी है। अब तक सैकड़ों लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उन्हें पालिका के स्कूलों में ठहराया गया है, जहां मुफ्त भोजन की व्यवस्था भी की गई है। निगम प्रशासन ने बताया कि अब तक लगभग 1950 लोगों को खाना वितरित किया जा चुका है। आपदा विभाग प्रमुख सार्किब खर्बे ने कहा कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त राहत शिविर बनाए जाएंगे। नागरिकों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें।
इसी बीच नारपोली साठेनगर में बंद पड़े एक मकान की दीवार गिर गई। हादसे के बाद प्रभावित झोपड़ियों को ढहाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है। प्रभाग समिति क्रमांक 5 के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव और प्रभाग समिति क्रमांक 4 के सहायक आयुक्त गिरीष घोष्टेकर लगातार प्रभावित इलाकों का दौरा कर राहत कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। भिवंडी तालुका के कांबा गांव में भी बारिश से हादसा हुआ, जहां एक कंटेनर तालाब में जा गिरा। हालांकि, स्थानीय निवासियों की सतर्कता से ड्राइवर और कंटेक्टर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। भिवंडी में बारिश का कहर जारी है और नगर निगम पूरी तरह अलर्ट पर है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि हालात से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
रिपोर्टर