भिवंडी के गोदाम में फंसे 9 मजदूरों को बचाया, नाव द्वारा एक घंटे के रेस्क्यू के बाद बाहर निकाला गया

भिवंडी। भिवंडी में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण हर जगह नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया था। कल्याण में उल्हास नदी में जलस्तर बढ़ने से उसका बैकवाटर भिवंडी तालुका के लोनाड ग्राम पंचायत के चौधरपाड़ा स्थित धुळखाड़ी में हुआ।जिससे सोनाले-बापगांव रोड यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया था।जिसके कारण उक्त सड़क के पास स्थित श्री डिजिटल स्केल और निखिल जैन के गोदाम में 9 मजदूर बढ़ के कारण फंसे गए थे।बुधवार को सुबह जलस्तर और बढ़ जाने पर इन मजदूरों ने मालिक को इसकी जानकारी दी।जिसके बाद स्थानीय ग्राम पंचायत की सरपंच वनिता जाधव और ग्राम विस्तार अधिकारी वेंकटेश धोंडगे को जब यह जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत तहसीलदार अभिजीत खोले को इस बारे में सूचित किया।तत्पश्चात तसीलदार ने तत्काल मजदूरों को रेस्क्यू ऑपरेशन द्वारा बचाने का आदेश दिया।इसके बाद मंडल अधिकारी संतोष आगिवले के नेतृत्व में ग्राम राजस्व अधिकारी चित्रा विशे और भिवंडी दमकल विभाग की आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची और नाव की मदद से एक घंटे के ऑपरेशन के बाद फंसे हुए सभी 9 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला।जिसके बाद मजदूरों ने राहत की सांस ली और प्रशासन का धन्यवाद किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट