काशीनाथ हीरो सर्फुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन रोड आजमगढ़ द्वारा 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूम-धाम से मनाया

आजमगढ़ : काशीनाथ हीरो के शोरूम को दुल्हन की तरह सजाया गया तथा ध्वजारोहण करके राष्ट्रगान उपरान्त शोरूम से तिरंगा तिराहा नरौली तक रैली का आयेजन किया गया जिसमें काशीनाथ हीरो परिवार के समस्त सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और रैली को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। रैली के दौरान सभी लोग तिरंगा तिराहा नरौली तक पद यात्रा पूरी करने के उपरान्त तिरंगे को सलामी दी गयी। साथ इस अवसर पर निदेशक श्री भोलानाथ जालान, श्री अभय नाथ जालान एवं निदेशिका श्रीमती अनिता जालान, शोरूम मैनेजर सैयद एहतेशाम चौधरी, कैलाश चन्द्र यादव, शफकत इम्तेयाज आदि उपस्थित रहे तथा इस पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन श्री माधव जालान द्वारा किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट