
काशीनाथ हीरो के शोरुम पर नई डिज़ाइन, सेगमेंट में अग्रणी फीचर्स और बेहतरीन ईंधन दक्षता के साथ, नई टेक्नोलॉजी तथा दमदार पावर से लैस HF Deluxe Pro की हुई भव्य लांचिंग
- श्याम नारायण मौर्य, संवाददाता आजमगढ़
- Aug 14, 2025
- 100 views
आजमगढ़ । काशीनाथ हीरो के शोरुम पर एन्ट्री सेगमेंट में नई HF Deluxe Pro की भव्य लांचिंग हुई, कार्यक्रम के लांच का उद्घाटन बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबन्धक श्री प्रतीक श्रीवास्तव जी द्वारा फर्म के प्रबन्धक श्री अभयनाथ जालान व श्री माधव जालान जी की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित व केट काटकर किया गया । इस अवसर पर काशीनाथ हीरो के सेल्स मैनेजर सैयद एहतेशाम चौधरी ने बताया कि दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने HF Deluxe Pro के लॉन्च के साथ अपने HF Deluxe पोर्टफोलियो का दायरा बढ़ाया है। नई डिज़ाइन, सेगमेंट में अग्रणी फीचर्स और बेहतरीन ईंधन दक्षता के साथ, यह मॉडल एंट्री-लेवल के मोटरसाइकिल सेगमेंट को बड़ी संख्या में ग्राहकों के लिए और आकर्षक बनाता है।
कम्पनी ने नई HF Deluxe Pro के फीचर्स व तकनीक में बदलाव करते हुए इसमें नए एल0ई0डी0 हेडलैम्प, फुल डिजिटल मीटर कंसोल साथ, बड़ा यूटिलिटी बाक्स, ट्यबलेस टायर्स, अट्रैटिव ग्राफिक्स व 80 से 85 कि0मी0 के बेहतरीन माईलेज के साथ मात्र 71650/- के एक्स शोरूम प्राईस के साथ मार्केट में आ गयी है यह 4 रंगो में उपलब्ध है। इस अवसर पर आये हुए अतिथियों एवं बहुमूल्य ग्राहकों का स्वागत काशीनाथ हीरो के मैनेजर कैलाश चन्द्र यादव एवं शफकत इम्तेयाज द्वारा किया गया ।
रिपोर्टर