
वाराणसी में बिना मान्यता चल रहे 24 स्कूल बंद
- रिंकू गुप्ता वाराणसी रिपोर्टर
- Aug 10, 2025
- 26 views
BSA ने जांच के बाद की करवाई, बच्चों को दूसरे स्कूलों में करेंगे एडजस्ट
वाराणसी । वाराणसी में शिक्षा विभाग ने 24 निजी स्कूलों को बंद करा दिया है। ये स्कूल बिना शिक्षा विभाग से मान्यता लिए ही सालों से बच्चों की पढ़ाई करवा करवा रहे थे। जांच पड़ताल के बाद इन स्कूलों पर ताला लगा दिया गया है। साथ ही अभिभावको से कहा गया है कि वे अपने बच्चों का एडमिशन मान्यता प्राप्त स्कूलों में कराए , जिससे पढ़ाई पर कोई असर न पड़े।
वाराणसी के कई इलाकों के स्कूलों को बंद किया गया है। इनमें भारत पब्लिक स्कूल बीम बाबा मन्दिर शैलपुत्री चौराहा, मां शैलपुत्री कॉन्वेंट स्कूल नक्खीगाट, गोमती मेमोरियल प्राथमिक विद्यालय हुकूलपुर , लवली चाइल्ड हुकुलगंज, SNS इंग्लिश स्कूल बेनीपुर, परमहंस पब्लिक स्कूल मुबारकपुर बेनी , मां कंचन देवी शिक्षक संस्थान बेनीपुर, हैप्पी mantisari स्कूल तिलमपुर आसापुर , mia पब्लिक स्कूल जालहूपर , ज्ञानोदय प्राथमिक विद्यालय मंगलपुर बनकट नेवादा काशी विद्यापीठ, सन ग्लोरियस पब्लिक स्कूल मानस नगर कॉलोनी पुलवारिया शामिल हैं। इसके साथ ही स्मार्ट पब्लिक स्कूल पुलवारिया, smpn पब्लिक स्कूल तोपापुर चिरईगांव, ayansh गुरुकुल सरसौल , चिरईगांव, आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर राम चांदीपुर, prc चिल्ड्रेन अकादमी चांदपुर, mps संस्थान टी बभनपुरा शिक्षा एकेडमी भगतुआ चिरईगांव, आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर रामचंदीपुर, सरस्वती ज्ञान मंदिर बाँछवं, sp इंग्लिश स्कूल जवाहर नगर सोनिया, चकवाल जूनियर high school महेशपुर, BMS पब्लिक लखराव शमिल है। वहीं, rs पब्लिक डेलवरिया को नोटिस जारी किया गया है।
१५ अगस्त के बाद होगी सख़्त करवाई
सरकार ने सभी जिलों में सख़्त आदेश जारी किए हैं। १५अगस्त के बाद जिलों में संचालित सभी स्कूलों कि मान्यता की जांच की जाएगी। अगर कोई स्कूल बिना मान्यता के पाया गया , तो स्कूल पर ही नहीं बल्कि संबन्धित क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी से लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी तक की जिम्मेदारी तक होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की बिना मान्यता के चल रहे इन २४ स्कूलों कि पूरी रिपोर्ट निर्देशालय को भेज दी गई है।
रिपोर्टर