सुल्तानपुर में लव मैरिज के बाद दलित की हत्या

पत्नी लाश से लिपटकर रोती रही, बोली मेरे भाई ने गोली मारी

सुल्तानपुर । सुल्तानपुर में एक दलित युवक की हत्या कर दी गई।   वह सुबह खेत में गया था वहीं पर सिर पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। युवक ने दो महीने  पहले गांव की एक लड़की से लव मैरिज की थी। पति की हत्या की खबर मिलते ही पत्नी भागते हुए मौके पर पहुंची। शव से लिपटकर रोने लगी। युवक का नाम नवनीत कोरी है । पुलिस ने बताया कि नवनीत ने शिवानी नाम की लड़की से शादी की थी। शिवानी ने अपने भाई रजनीश पर ही गोली मारकर हत्या का आरोप लगाया है। नवनीत तीन भाइयों में से दूसरे नंबर पर था। उसकी दो बहनें हैं।  मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के  भंडरा परशुरामपुर गांव का है 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट