परोल रोड खोणी गांव में दर्दनाक हादसा

बाइक सवार युवक की ट्रक की चपेट में आकर मौत

इलाके में शोक की लहर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, ग्रामीणों ने उठाई सड़क मरम्मत की मांग

भिवंडी। भिवंडी के ग्रामीण क्षेत्र स्थित खूनी खाड़ीपार रोड पर रविवार रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान संकेश पंडरीनाथ पाटिल उर्फ 'गोट्या' के रूप में हुई है। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, संकेश रोज़ की तरह रविवार रात करीब 8:30 बजे अपनी TVS Ntorq बाइक से भिवंडी शहर की ओर जा रहा था। जब वह खोणी गांव,तालाब के पास पहुंचा, तो सामने चल रहे एक आयशर ट्रक के अचानक ब्रेक लेने से वह ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक के पिछले हिस्से से 'टकराने के कारण संकेश को सिर में गंभीर चोटें आईं और वह वहीं गिरकर बेहोश हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भिवंडी के इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल पहुंच गए। वहीं, भिवंडी पश्चिम के विधायक महेश चौघुले और भाजपा शहर अध्यक्ष रवि सावंत ने भी अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की। घटना की गंभीरता को देखते हुए निजामपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संकेश की पारिवारिक पृष्ठभूमि भी बेहद मार्मिक है। उसके चाचा नि:संतान थे, इसलिए संकेत के पिता ने उसे अपने भाई को गोद दे दिया था। लेकिन वर्षों पहले ही उसके चाचा का भी देहांत हो चुका था। संकेश की परवरिश उन्हीं के हाथों हुई थी।गांव के लोगों ने प्रशासन और लोक निर्माण विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि भिवंडी-वाड़ा हाईवे और अंजुर फाटा-चिंचोटी मार्ग पर गहरे गड्ढे होने के कारण भारी वाहन चालकों ने परोल रोड़ को शॉर्टकट के तौर पर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है, जिससे इस मार्ग पर रहने वाले ग्रामीणों की जान को रोज खतरा बना रहता है। ग्रामीणों का आरोप है कि इसी लापरवाही की कीमत संकेश को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। ग्रामीणों ने मांग की है कि खाड़ीपार रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही पर तत्काल रोक लगाई जाए और मुख्य सड़कों की मरम्मत की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट