
दरोगा से लूट का प्रयास, एक बदमाश गिरफ्तार
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jun 30, 2025
- 40 views
Reporter - Rinku Gupta
Varanasi : वाराणसी जिले के जंसा थाना क्षेत्र में तैनात एक दरोगा पर बीती रात बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। दरोगा जब रामेश्वर चौकी जा रहे थे, तभी हरिहरपुर गांव के पास कुछ बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल को रोक लिया और उनका मोबाइल व वाहन छीनने की कोशिश की।
दरोगा ने स्थिति को भांपते हुए साहस का परिचय दिया और तुरंत बदमाशों की मोटरसाइकिल की चाबी निकाल ली। इसके बाद उन्होंने चौकी प्रभारी रामेश्वर को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया।
पुलिस अन्य फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्टर