चौरी परसीपुर रेलवे स्टेशन की दीवार ढहने से एक बालक गंभीर रूप से घायल

भदोही ।। चौरी बाजार  परसीपुर रेलवे स्टेशन की दीवार ढहने से इसकी चपेट में आया बलक जिसकी हालत गंभीर देख कर आनन फानन में उसे चौरी बाजार के एक निजी अस्पताल में लाया गया जहां उसकी हालत देखकर डॉक्टर ने उसे भदोही के लिए रेफर किया गया 

एक बालक उम्र 13 से 14 सल के करीब परसीपुर रेलवे स्टेशन के रस्ते से चोरी बाजार जा था अचानक रेलवे स्टेशन की दीवार  ढहने से इसकी चपेट में आ गया यह देखकर कुछ लोग दौड़े और बच्चे को दीवार में दबा  देख दीवार के ईट और लोहे की जाली हटा करके निकाला

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट