सड़क सुरक्षा को लेकर सासाराम के स्कूलों में जागरूकता रैली


रोहतास।सड़क सुरक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सासाराम के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों +2 उच्च विद्यालय चौखंडी और श्री शंकर +2 उच्च विद्यालय में विशेष रैली आयोजित की गई। वेलस्पन फाउंडेशन और यूनाइटेड वे ऑफ चेन्नई की साझेदारी से आयोजित इस रैली में कुल 545 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।


आयोजन का संचालन और भागीदार


रैली का संयोजन वेलस्पन फाउंडेशन की ओर से मोहम्मद रागिब सैय्यद, एडमिन विभा कुमारी और फील्ड फैसिलिटेटर प्रकाश कुमार प्रभाकर ने किया। दोनों स्कूलों के छात्रों के साथ-साथ अनेक शिक्षकों और स्टाफ की सक्रिय भागीदारी देखी गई।


प्रमुख अतिथियों ने साझा की अहम बातें


मुख्य अतिथि डीएसपी (यातायात पुलिस) अमरकांत कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा

“सड़क दुर्घटनाओं से बचाव में व्यक्तिगत सतर्कता और अपने परिवार व समाज को जागरूक करने की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है। सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी हर किसी को समझनी चाहिए।”


रैली के दौरान प्रकाश कुमार प्रभाकर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी और आकस्मिक घटनाओं से बचाव के उपाय सिखाना है। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास है कि स्कूली स्तर से ही छात्र जागरूक बनें, ताकि न सिर्फ वे स्वयं बल्कि उनका परिवार एवं समाज सुरक्षित रह सके।”


विद्यालय प्रबंधन और प्रशासन की भागीदारी


रैली में विद्यालय के प्राचार्य उमेश कुमार सिंह और अजय कुमार सिंह, एसआई (यातायात पुलिस) सुबोध कुमार सिंह सहित कई शिक्षक भी मौजूद रहे। प्राचार्यों ने कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियां बच्चों को व्यावहारिक जीवन के लिए तैयार करती हैं और उनमें नागरिक जागरूकता का संचार करती हैं।


सड़क सुरक्षा के प्रति नई सोच


इस रैली के माध्यम से न सिर्फ छात्रों में जागरूकता फैली, बल्कि पूरे समाज को सड़क सुरक्षा के प्रति नई सोच और जिम्मेदारी का संदेश भी गया। आयोजकों के मुताबिक, इस तरह के आयोजन आगे भी जिले के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों में जारी रहेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट