एसडीएम से गालीगलौज मामले में अधिवक्ता पर एफआईआर


रोहतास। जिले के बिक्रमगंज के अधिवक्ता योगेंद्र कुमार सिंह पर एसडीएम प्रभात कुमार से अभद्र भाषा में बातचीत और गालीगलौज करने का आरोप लगा है। इस मामले में कराकाट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।


एसडीएम प्रभात कुमार द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उनके सरकारी नंबर पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को किसान बताया और खाद नहीं मिलने की शिकायत करते हुए कमीशन की बात कहकर गालीगलौज शुरू कर दी। मामले की जांच के लिए कराकाट बीडीओ और कृषि पदाधिकारी को संबंधित गांव भेजा गया। जांच में पाया गया कि कॉल करने वाला व्यक्ति अधिवक्ता योगेंद्र सिंह था।

एसडीएम ने बताया कि कॉल के वक्त वे गोपनीय बैठक में सरकारी कार्यों का निष्पादन कर रहे थे और इस कॉल से कार्य में बाधा पहुंची।


पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और अधिवक्ता की तलाश में कोर्ट परिसर तक पहुंच गई। इस दौरान पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच अधिकार क्षेत्र को लेकर कहासुनी की स्थिति बन गई।

घटना के बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने जिला सत्र न्यायाधीश को लिखित आवेदन देकर अवगत कराया कि थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार और सीओ ने अधिवक्ताओं के अभ्यास क्षेत्र में आकर उन्हें धमकाया और उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया।


इस बाबत पूछे जाने पर एसडीएम प्रभात कुमार ने कहा कि आरोपी अधिवक्ता पर प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है और न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि, आरोपी किसान सह अधिवक्ता योगेंद्र सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बातचीत नहीं हो सकी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट