भिवंडी में दो मासूमों के अपहरण से सनसनी कोनगांव पुलिस कर रही जांच

भिवंडी। भिवंडी के सरवली इलाके में एक बार फिर मासूम बच्चों के अपहरण की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 17 जुलाई की शाम करीब 6:30 बजे की है, जब एक अज्ञात महिला ने घर के बाहर खेल रहे बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई।बच्चों की मां, जो मजदूरी करने बाहर गई हुई थीं, जब शाम को वापस लौटीं तो बच्चों के लापता होने की जानकारी मिली। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद जब बच्चों का कोई पता नहीं चला तो कोनगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई।पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, घटना के समय घर के अन्य सदस्य काम पर गए हुए थे और बच्चा घर के बाहर अकेले खेल रहा था। उसी दौरान एक अज्ञात महिला वहां आई और चुपचाप उसे अपने साथ ले गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए कोनगांव पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा अपहरण के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक प्रियंका चौगुले को सौंपी गई है। पुलिस द्वारा घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी की पहचान कर मासूमों को जल्द से जल्द खोजा जा सके। स्थानीय निवासियों में इस घटना के बाद भय का माहौल है और वे अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट