भिवंडी के भूषण पाटील ने राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड 12 साल बाद शहर को दिलाया गौरव

भिवंडी। ठाणे जिले भिवंडी। तालुका के युवा बॉडी बिल्डर भूषण अलका किसनशेठ पाटील ने "71वीं राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस चैंपियनशिप" में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर भिवंडी ही नहीं, पूरे महाराष्ट्र का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि भिवंडी शहर को पूरे 12 वर्षों बाद राष्ट्रीय स्तर पर मिली है। भूषण पाटील ने वर्ष 2025 में कुल 9 स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं। इसमें तीन पदक जिला स्तरीय स्पर्धा, चार पदक राज्य स्तरीय स्पर्धा और दो राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिताएं शामिल हैं। राज्य स्तरीय स्पर्धाओं में उन्होंने तीन प्रतिष्ठित खिताब भी जीते – सरपंच श्री, इम्पैक्ट श्री और अलीबाग श्री। राष्ट्रीय स्तर पर भी भूषण की चमक कायम रही। उन्होंने “रॉक क्लासिक” स्पर्धा में एक गोल्ड मेडल और “मोस्ट इम्प्रूव्ड प्लेयर ऑफ द ईयर 2025” का खिताब जीता। इसके अलावा, IFBF द्वारा आयोजित भारत श्री 2025 प्रतियोगिता में भी उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह सफलता भूषण को ठाणे जिल्हा हैसी शरीर सौष्ठव संघटना के नेतृत्व में प्राप्त हुई, जिसमें अध्यक्ष कमलाकर केशव पाटील, उपाध्यक्ष विनायक केतकर और रेफरी बोर्ड चेयरमैन संतोष मलबारी जैसे वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं भूषण पाटील को इस मुकाम तक पहुँचाने में उनके मार्गदर्शक रिज़वान फरीद सर की अहम भूमिका रही है। साथ ही प्रतीक दरने (उरण), प्रसाद लोखंडे (ठाणे) और अपोलो जिम के प्रवीण म्हात्रे का भी उन्हें लगातार सहयोग मिला। भूषण की यह उपलब्धि ना सिर्फ व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि भिवंडी, ठाणे जिला और पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट