
रविवार एवं सोमवार को गुप्ताधाम में नहीं जायेगी वाहन -डीएफओ
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 12, 2025
- 4 views
रोहतास। जिले के चेनारी थानाक्षेत्र के गुप्ताधाम में सावन महीने में प्रत्येक रविवार और सोमवार को सभी प्रकार के सवारी और व्यवसायिक चारपहिया वाहनों का प्रवेश दुर्गावती डैम के पास चेक नाका से प्रतिबंधित रहेगा। डीएफओ मनीष कुमार वर्मा ने एक प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि श्रावणी मेला में धार्मिक पर्यटकों की भीड़ संभावित है। बादलगढ से गुप्ताधाम जाने वाला पथ, वन- पथ है। पर्यटकों की सुविधा, अप्रिय घटना से बचाव, वन एवं वन्यजीवों के सुरक्षा एवं जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के साथ बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में सावन महीना के प्रत्येक रविवार एवं सोमवार (दिनांक- 13.07.2025, 14.07.2025, 20.07.2025, 21.07.2025, 27.07.2025, 28.07.2025, 03.08.2025, 04.08.2025) को सभी प्रकार के चारपहिया वाहन, व्यावसायिक एवं सवारी का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। मालवाहक पिकअप पर यात्रियों की ढुलाई एवं ट्रैक्टर ले जाना प्रतिबंधित है। चार पहिए वाहन से बाबा गुप्ताधाम तक जाने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि उपर्युक्त तिथि सारणी के अनुसार ही गुप्ताधाम यात्रा का कार्यक्रम बनाएँ।
रिपोर्टर