
सड़क सुरक्षा को लेकर समाहरणालय में बैठक आयोजित
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 12, 2025
- 4 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- जिलाधिकारी सह अध्यक्ष, जिला सड़क सुरक्षा समिति, कैमूर (भभुआ) की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर में सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले में घटित सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा, दुर्घटना की प्रवृत्तियों का विश्लेषण, चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स की स्थिति, संबंधित विभागों की कार्रवाई तथा भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गई। चिह्नित ब्लैक स्पॉट्स पर त्वरित सुधारात्मक कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं, एनएचएआइ को सुधारात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है, जिसमें मोहनिया टोल प्लाजा से पूर्ववर्ती लेन को सुचारु करने और अवैध पार्किंग हटाने का आदेश शामिल है। पुलिस बल की सक्रियता और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। ब्लैक स्पॉट पर चेतावनी संकेत एवं संरचना निर्माण के लिए एनएचएआइ एवं निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं। जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। दुर्घटना में घायलों को मदद पहुँचाने वालों को प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था की गई है। बैठक में एनएचएआइ, राष्ट्रीय उच्च पथ, परिवहन विभाग, पुलिस, जिला प्रशासन, नगर निकाय, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, दुर्घटनास्थल पर त्वरित राहत, दुर्घटना पीड़ितों के अधिकार संरक्षण एवं जनजागरूकता के लिए सामूहिक और ठोस प्रयास सुनिश्चित किए जाएं।
रिपोर्टर