
कार और ऑटो के आमने सामने की टक्कर में ऑटो चालक की हुई मौत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 11, 2025
- 15 views
संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती (कैमूर)-- स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलखुरी गांव के पास चांद नहर पथ पर तेज रफ्तार स्विफ्ट कार और ऑटो की आमने सामने की टक्कर में एक ऑटो चालक की मौत हो गई।इस घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने तुरंत स्थानिय थाने में इस घटना की सूचना दी ,जिसके बाद मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक गुलाब पासवान, पिता श्याम बिहारी पासवान ग्राम चंदोश थाना चांद जिला कैमूर का निवासी है। जो वापस अपने गांव की तरफ जा रहा था । इस दौरान सामने की दिशा से तेज रफ्तार में एक कार आ रही थी, इस दौरान दोनों की आमने-सामने में जोरदार टक्कर हो गई । इस टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए एवं ऑटो चालक की मौत हो गई । दुर्घटना के बाद कार का चालक कार को घटा असर भारी छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया एवं अन्य कार्रवाई में जुट गई है ।
रिपोर्टर