
वन विभाग के पास अपने निजी हॉस्पिटल में डॉक्टर ने शराब पीकर पत्नी के साथ किया मारपीट गिरफ्तार, वीडियो वायरल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 10, 2025
- 382 views
कैमूर - भभुआ वन विभाग के बगल में अपने निजी अस्पताल में एक डॉक्टर ने शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट किया सूचना पर पुलिस गई और उसे गिरफ्तार भी कर लिया। आज गुरुवार को 3 बजे भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार डॉक्टर सोनभद्र जिला के रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरायगढ़ गांव निवासी स्वर्गीय कैलाश प्रसाद के पुत्र डॉ वीकेन्द्र प्रसाद बताया जाता है।
जो बुधवार रात में घर पर शराब पी रहे थे जिसका वीडियो भी वायरल है। उसके बाद पत्नी के साथ मारपीट किया जैसे ही पुलिस को सूचना हुई पुलिस मौके पर पहुंची तो शराब के नशे में डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया और उसके कमरे से बोतल में कुछ शराब भी पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। जहां गिरफ्तार डॉक्टर को मेडिकल जांच कराने के बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
रिपोर्टर