चेहरिया पंचायत उपचुनाव का परिणाम घोषित 849 वोट के अंतराल से फूला देवी बनी मुखिया

  संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)--  स्थानिय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बीते आठ जुलाई को चेहरियाँ पंचायत में मुखिया पद के लिए उपचुनाव हुआ था । जिसका परिणाम शुक्रवार के दिन 11 जुलाई को घोषित किया गया। जिसमें मुखिया प्रत्याशी फूला देवी ,पति रामप्रवेश राम ,ग्राम- कस्थरी को849 वोटों के भारी अंतर से विजयी घोषित किया गया । ज्ञात हो कि बीते 8 तारीख को कड़ी सुरक्षा में मतदान संपन्न होने के बाद सभी पाँच प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। जिसके बाद सभी ईबिएम को सुरक्षित प्रखंड मुख्यालय में रखा गया था एवं शुक्रवार की सुबह कड़ी निगरानी में गिनती शुरू हुई । इसके बाद मुखिया पद पर विजेता प्रत्याशी फुला देवी को विजयी प्रमाण पत्र देकर चुनाव की गणना संपन्न की गई । मुखिया फुला देवी को कुल 2092 मत प्राप्त हुए एवं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी वंदना देवी को कुल 1243 मत प्राप्त हुए ,तो वहीं 386 वोट पाने वाली महिमा देवी तीसरे स्थान पर रहीं । इस संबंध में निर्वाचित मुखिया ने बताया कि यह जीत चेहरियाँ के ईमानदार मतदाताओं की जीत है और यहां का हर मतदाता आज इस जीत पर गर्व महसूस कर रहा है । क्योंकि यहां पर आज तक जितने भी प्रतिनिधि हुए हैं सब किसी न किसी कारण जनता को छलने का काम किए थे । आप सभी को ज्ञात है कि यहां पर उपचुनाव हुआ है , उपचुनाव होने का मुख्य कारण निवर्तमान मुखिया को किसी कागजात में जालसाजी के कारण चुनाव आयोग ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी । इसके बाद पुनः पंचायत में उपचुनाव कराया गया और जनता जनार्दन के आशीर्वाद से मैं विजयी घोषित हुई हूँ । पिछले चुनाव में भी मुझे जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया था लेकिन थोड़ी सी चूक होने के कारण मैं चुनाव हार गई थी। हमारा पूरा प्रयास रहेगा की कम समय में ही जनता के प्रमुख मुद्दों को निपटने का कार्य पूरा कर सकूँ।।। वही प्रखंड क्षेत्र के मसौढा पंचायत अंतर्गत वार्ड 14 में उपचुनाव हुआ । जिसमें उमेश यादव को वार्ड सदस्य के रूप में नवनिर्वाचित किया गया है ।विजेता ने अपने एकमात्र प्रतिद्वन्दी राजकेश्वर मल्लाह को 35 वोटों से हराकर यह चुनाव में जीत हासिल की ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट