कबाड़े में कटवाते समय चोरी की पिकअप सहित तीन गिरफ्तार

कैमूर-- जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा रोहतास जिला के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर गांव के समीप कबाड़े में कटवाते समय चोरी की पिकअप सहित तीन चोरों को किया गया गिरफ्तार। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, कि दीपक कुमार पिता रमेश सिंह ग्राम- पांचोडिहरी, थाना- दिनारा, जिला- रोहतास के द्वारा दिनांक-01.07.2025 को अपनी पिकअप गाड़ी क्रमांक बी आर 24 जी 0698 ड्राइवर के माध्यम से कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डंगरी गांव में बनवाने के लिए भेजा हुआ था। गाड़ी बनवाने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 30 डंगरी गांव के समीप लगाकर खाना खाने के लिए गया हुआ था, जिसकी गाड़ी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। जिसकी सूचना दिनांक-09.07.2025 को थाना प्रशासन को दिया गया। जिस संदर्भ में कुदरा थाना कांड संख्या- 310 /25 दर्ज किया गया। जिस संदर्भ में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शाहपुर मंगल सिंह आईटीआई के बगल में इंडिया गेट के पास रोड से पूरब चोरी का एक पिकअप काटा जा रहा है। मामले की अनुसंधान कर्ता पुलिस अवर निरीक्षक सति रमण पांडेय को तत्काल सूचित किया गया। जिनके द्वारा दल बल के साथ स्थल पर पहुंच अर्ध कटे हालात में चोरी की पिकअप 


बरामद किया गया। जिस मामले में मौके पर उपस्थित नरेंद्र कुमार उम्र करीब 27 वर्ष पिता कमला प्रसाद चौरसिया ग्राम-मोहनपुर, थाना-कुदरा, जिला- कैमूर, विक्की कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पिता लखन सेठ ग्राम-तेलरी, थाना- चेनारी, जिला- रोहतास, सुरेंद्र शर्मा उम्र करीब 35 वर्ष पिता स्वर्गीय प्रेमचंद शर्मा ग्राम- तेंदुआ, थाना- करमचट, जिला- कैमूर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों की पुष्टि पर कुछ और लोगों के विरुद्ध भी मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट