भिवंडी में 13.50 लाख रुपये का गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

भिवंडी। भिवंडी के नारपोली पुलिस थाने की टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पुलिस ने 13 लाख 50 हजार 428 रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया है, साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक हुंडई कार भी कब्जे में ली गई है। इस कार्रवाई में मध्य प्रदेश के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मंगेश अर्जुन पावरा (29), राकेश छत्तरसिंह पावरा (25) और रविंद्र गनदास बारेल (25) के रूप में हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भिवंडी के ब्रह्मानंद नगर इलाके में एक बड़ी खेप गांजा पहुंचने वाली है। इसी आधार पर 10 जुलाई की शाम करीब पौने आठ बजे पुलिस ने मिनी पार्क क्षेत्र में छापा मार कार्रवाई की और आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, यह गांजा स्थानीय बाजार में खपाने के उद्देश्य से लाया गया था और इसे नाबालिगों तक पहुंचाए जाने की आशंका भी जताई जा रही है। जब्त गांजा और कार को एनडीपीएस अधिनियम 1985 के तहत सीज किया गया है। सूत्रों के अनुसार, यह गिरोह एक संगठित नेटवर्क के तहत काम कर रहा था और इसके तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क की गहन जांच में जुटी है और पूछताछ के आधार पर जल्द ही और गिरफ्तारियां संभव हैं। इस पूरे मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक आकाश पवार के नेतृत्व में की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट