
कारपेंटर और वॉचमैन पर जानलेवा हमला, धमकी देकर क्षेत्र छोड़ने का दबाव
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 11, 2025
- 75 views
भिवंडी। भिवंडी तालुका के सरवलीपाडा परिसर में मंगलवार रात चार अज्ञात हमलावरों ने ऑरेंज मॉड्यूलर कंपनी में काम करने वाले एक उत्तर भारतीय युवक और कंपनी के वॉचमैन पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपियों ने पीड़ितों को क्षेत्र छोड़ने की धमकी भी दी। कोनगांव पुलिस ने इस मामले में चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 10 बजे मुंबई-नासिक महामार्ग स्थित बाबोसा कंपाउंड के पास स्थित ऑरेंज मॉड्यूलर कंपनी में हुई। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलरामपुर निवासी सतपाल रामदेव विश्वकर्मा (28) कंपनी में कारपेंटर का कार्य करते हैं और कंपनी परिसर में ही रहते हैं। घटना के समय सतपाल रात्रि भोजन बना रहे थे, तभी चार अज्ञात लोग कंपनी में घुस आए और वहां ड्यूटी पर मौजूद वॉचमैन विजय से गालीगलौज कर मारपीट करने लगे। हमलावरों ने विजय को धमकी दी कि वह कल से काम पर न आए और यहां दिखाई न दे। इसके बाद हमलावरों ने सतपाल पर डंडों से हमला कर दिया और कंपनी के मुख्य गेट पर लगे कांचयुक्त दरवाजे को भी तोड़ दिया। जब सतपाल और विजय ने विरोध किया तो उनके सिर पर लकड़ी के डंडों से वार किया गया, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। सतपाल ने इस घटना की कोनगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस हमले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 188(2),115(2), 351(2),352, 314(4), 131, 3(5) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। घटना की जांच पुलिस उपनिरीक्षक रोहन गायकवाड़ द्वारा की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। हमले की यह घटना क्षेत्र में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों में दहशत का माहौल पैदा कर रही है।
रिपोर्टर